दिल्ली,एमएम : राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। पिछले दो दिनों से चल रहे उठापटक के बीच कांग्रेस के सब्र का बांध टूट गया। हालांकि अभी भी सियासी संकट बरकरार है। अभी ये कहना मुश्किल है कि अभी राजस्थान में सियासी खेल कब जाके खत्म होगा। इसी बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। साथ ही उनके करीबियों को भी कैबिनेट से हटाए जाने की सूचना मिल रही है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई दूसरी बैठक के बाद लिया गया। इससे पहले पायलट से लगातार अपील की जा रही थी कि वे सीएलपी बैठक में शामिल हों और पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखें। लेकिन बार-बार अपील के बावजूद पायलट अपने रुख पर कायम रहे।
Sachin Pilot removed as Deputy Chief Minister, announces Congress leader Randeep Singh Surjewala #Rajasthan pic.twitter.com/5tj3TJxZe8
— ANI (@ANI) July 14, 2020
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि मजबूरी में ही हाई कमांड को फैसला करना पड़ा क्योंकि काफी समय से भाजपा षड़यंत्र कर रही थी। हम जानते थे कि ये षड़यंत्र बहुत बड़ा है होर्स ट्रडिंग हो रही है। ये स्थिति उसी वजह से पैदा हुई है. हमारे कुछ साथी गुमराह होकर दिल्ली चले गए।
There is nothing in Sachin Pilot's hands, it is the BJP which is running the show. BJP has arranged that resort and they are managing everything. The same team which worked in Madhya Pradesh is at work here: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/owKbOwxKjS
— ANI (@ANI) July 14, 2020
वहीं राजस्थान में जारी सत्तासंग्राम के बीच कार्रवाई के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। वहीं सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल से डिप्टी सीएम हटा दिया है।
Sachin Pilot changes his bio on Twitter (pic 1) after being removed as Rajasthan Deputy Chief Minister and state Congress unit chief (Pic 2: earlier Twitter bio). pic.twitter.com/ro3UWqOdvN
— ANI (@ANI) July 14, 2020
दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह को पयर्टन मंत्री और रमेश मीणा को खाद्य आपूर्ति मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पायलट को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। उनकी जगह राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नये प्रदेशाध्यक्ष होंगे।
Sachin Pilot also removed as Rajasthan PCC Chief, Govind Singh Dotasra appointed in his place: Randeep Surjewala, Congress. https://t.co/x3akloNHYt
— ANI (@ANI) July 14, 2020
अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में गलहोत सरकार अपना बहुमत सिद्ध कर पाएगी या नहीं। दूसरी तरफ क्या सचिन पायलट बीजेपी का दामन थामेंगे या और कोई नया रास्ता अपनाएंगे। इधर सियासी बाजार लगातार अपने अनुभव के आधार पर सचिन को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनते हुए देख रहें हैं। फिलहाल राजस्थान में सियासी संकट का हाल निकलते नहीं दिखाई दे रहा है।