नई दिल्लीः बिहार के 38 में से 23 ज़िलों में ठनका/आकाशीय बिज़ली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को आंधी-तूफ़ान से व्यापक रूप से भारी तवाही की ख़बर सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े की माने तो ठनका के चपेट में आने से सूबे में 83 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग झुलसकर घायल भी हो गए हैं।
सूबे में सबसे अधिक तबाही गोपालगंज में मची है जहां 13 लोगों की जान गई है जबकि मधुबनी एवं नवादा में 8-8 लोगों को काल ने लील लिया है। बिहार राज्या आपातकालीन संचालन केन्द्र पटना द्वारा जारी आंकड़ा के हिसाब विभिन्न जिलों में इस प्रकार से लोग ठनका के चपेट में आएं हैं।
राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री @NitishKumar ने दिया निर्देश pic.twitter.com/etdgSKA9KG
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) June 25, 2020
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के हिसाब से अगले 72 घंटे बिहार के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। इस दरम्यान राज्य के विभिन्न ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है और इसी को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।