श्रीनगर, एमएम : कश्मीर में आतंक का खेल निरंतर पाकिस्तान करता रहता है। मानो पाकिस्तान ने दहशतगर्दी का ठेका ले रखा हो। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के सोपोर का है, जहां सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई। इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं जबकि एक जवान को मामूली चोट आई है। उत्तरी कश्मीर में सोपोर के रेबन मॉडल टाउन में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया है। तीन जवान और एक आम आदमी जख्मी बताया जा रहा है। आतंकियों ने पुलवामा में पोस्ट ऑफिस के पास सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया हैं।
CRPFऔर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।इसमें राह चलते लोग भी घायल हुए और CRPFके4जवान घायल हुए हैं,जिनमें से एक की बाद में मृत्यु हो गई और1सिविलियन गाड़ी में 1बच्चे के साथ कुपवाड़ा जा रहा था उसकी भी मृत्यु हो गई,बच्चे को बचा लिया गया है:जावेद इकबाल,SP सोपोर pic.twitter.com/mKXygWBhcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2020
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF की टीम पर आतंकी हमले में कई जवानों के जख्मी होने की खबर है। इसके अलावा घायल सीआरपीएफ कर्मियों में से एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। एक नागरिक की भी मौत हो गई है। मारे गए नागरिक की पहचान बशीर अहमद के रूप में हुई है वह मुस्तफा कॉलोनी एचएमटी शहर का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान गोलियों की चपेट में आने से पुलिस ने एक 3 साल के बच्चे को बचाया है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने CRPF जवानों पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा- सोपोर के मॉडल टाउन में CRPF की टीम पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें सीआरपीएफ के कुछ जवानों और एक नागरिक के घायल होने की खबर है। इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने एक नाका पार्टी पर हमला किया। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के कुछ जवानों और एक सिविलियन के घायल होने की सूचना है। इलाके की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ: दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस (फाइल तस्वीर) https://t.co/Vb3KjZEnuK pic.twitter.com/Jho2kNNdnr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2020
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पैट्रोलिंग कर रहे जवानों पर खुलेआम फायरिंग कर दी। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ‘सोपोर में मॉडल टाउन में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। कुछ जवान और एक आम नागरिक हमले में घायल हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।’
खबर के मुताबिक, बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पैट्रोलिंग पर निकली थी। रेबन इलाके में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान तीन जवानों और एक नागरिक को गोली लग गई। फिलहाल, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।