मुंबई/दिल्ली, एमएम : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में चल रही सीबीआई जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने बुधवार (26 अगस्त) को केस दर्ज कर लिया है। इसमें रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इसकी जांच करेगा। मामले में संदीप सिंह की भूमिका संदेह के घेरे में है। वे खुद को सुशांत का दोस्त बताते हैं। लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स से कुछ और ही कहानी सामने आई है। अब इस मामले में सुशांत को प्रतिबंधित दवा दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसे लेकर सीबीआई के बाद एनसीबी रिया से पूछताछ करेगी। वहीं सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल एक बार फिर पहुंची है।
Narcotics Control Bureau registers a case in #SushantSinghRajput's death. pic.twitter.com/PhBj2mZRb6
— ANI (@ANI) August 26, 2020
लेटेस्ट अपडेट्स..
सीबीआई ने जिन दो पुलिसकर्मी को समान भेजा था वो पहुंचे
Maharashtra: The two Mumbai Police personnel, who were summoned by the CBI team investigating the #SushantSinghRajput death case, leave from the DRDO guest house in Mumbai. pic.twitter.com/XX41rCU3IC
— ANI (@ANI) August 26, 2020
इस खुलासे के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा- दी जा रही थी प्रतिबंधित दवा
But, now as disclosed by some reports that it was a banned drug. If it's a banned drug then it'll lead to abetment to suicide & murder. There'll be a Narcotics Control Bureau issue too. Scope of proceedings will widen substantially: Vikas Singh, lawyer of Sushant's father. (2/2) https://t.co/VE59AwNLSs
— ANI (@ANI) August 26, 2020
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, ‘जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई, तो एक धारणा थी कि अभिनेता को दवाओं का ओवरडोज दिया जा रहा था, जो अत्यधिक मानसिक संतुलन बिगाड़ सकते हैं। लेकिन अब जैसा कि कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि यह एक प्रतिबंधित दवा थी। अगर यह एक प्रतिबंधित दवा है तो इससे आत्महत्या और हत्या तक हो सकती है। इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का मामला भी होगा। इससे कार्रवाई की गुंजाइश काफी हद तक बढ़ेगी।’
Mumbai: Neeraj, who was working as a cook at Sushant Singh Rajput's residence, arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating the actor's death case, is staying#Maharashtra pic.twitter.com/bgysgEdTDk
— ANI (@ANI) August 26, 2020
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के आवास मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट का चौकीदार मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंचा। यहां सीबीआई की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही है।
इस प्रकरण पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सीबीआई को जांच करने दीजिए जब तक सीबीआई इस बारे में कुछ नहीं बताती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
Let the CBI conduct an investigation. Till the time CBI does not say it, one should not assume anything: Maharashtra Minister Aslam Shaikh on Sushant Singh Rajput's death case pic.twitter.com/45pdZc65o6
— ANI (@ANI) August 26, 2020
सीबीआई की टीम बुधवार दोपहर को कूपर अस्पताल पहुंची। टीम यहां डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। बता दें कि इसी अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया गया था।
सुशांत मामले में अब ड्रग एंगल भी सामने आ रहा है। सीबीआई के बाद एनसीबी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी।