पटना, एमएम : बिहार में चुनाव होने हैं। पहले विधान परिषद का और साल के अंत तक विधानसभा का। ऐसे में दल बदल का सिलसिला बिहार में शुरू हो चूका है। महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। महागठबंधन में दरार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को ही पहले पांच विधान पार्षद ने जदयू का दामन थाम लिया। अब राष्ट्रीय जनता दल को एक और बड़ा झटका लगा है। अब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये राजद के लिए बहुत बड़ा झटका है।
Rashtriya Janata Dal (RJD) national vice president Raghuvansh Prasad Singh has resigned from his post. He is currently admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna as has tested positive for #COVID19. (File pic) pic.twitter.com/AXW0QD4fFD
— ANI (@ANI) June 23, 2020
राजद से जुड़े सूत्रों की माने तो जब से पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल होने की खबर आई तब से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पार्टी के प्रति नाराजगी देखि जा रही है। इतना ही नहीं लोग तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी सही दिशा में नहीं जा रही है दबी जुबान बोलने लगे हैं। रघुवंश बाबु के बारे में बताया जा रहा है कि वे रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं और तेजस्वी यादव रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है।