पटना, एमएम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठनका से गुरुवार को राज्य में 83 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
बतादें कि गुरुवार को भारी बारिश के दौरान ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चंपारण में पांच, सीवान में छह, दरभंगा में पांच, बांका में पांच, भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, मधुबनी में आठ, पश्चिम चंपारण में दो, समस्तीपुर में एक, शिवहर में एक, किशनगंज में दो, सारण में एक, जहानाबाद में दो, सीतामढ़ी में एक, जमुई में दो, नवादा में आठ, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया गया है।https://t.co/uJiehXOvik
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 25, 2020
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी संवेदना व्यक्त किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि बिहार में वज्रपात के कारण आज 83 लोगों की असामयिक मौत से मन आहत हुआ। प्रकृति के समक्ष हम सभी विवश हैं। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बिहार में वज्रपात के कारण आज 83 लोगों की असामयिक मौत से मन आहत हुआ। प्रकृति के समक्ष हम सभी विवश हैं। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें:- श्री @HemantSorenJMM, मुख्यमंत्री झारखण्ड।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 25, 2020
देश के प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना ट्वीट कर व्यक्त किया है। ट्वीट में लिखा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर गहर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने राज्य सरकार से माँग की कि ‘हम सरकार से चाहेंगे कि सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दें।‘
हम सरकार से चाहेंगे कि सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दें: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 83 लोगों की मौत पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव #Bihar pic.twitter.com/RmK4YlBCiK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020