दिल्ली, एमएम : भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनातनी के बीच सरकार ने ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।
Government blocks 118 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order: Govt of India https://t.co/oLcI68vu56
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इससे पहले 15 जून को गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद सरकार ने 57 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। उसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्स को बैन किया था। अब तीसरी बार सरकार ने 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इस तरह सरकार अब तक 224 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है।
Government blocks 118 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order: Govt of India
PUBG MOBILE Nordic Map: Livik, PUBG MOBILE LITE, WeChat Work & WeChat reading are among the banned mobile apps. pic.twitter.com/VWrg3WUnO8
— ANI (@ANI) September 2, 2020
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप को सरकार ने प्रतिबंधित किया है।
जिन मोबाइल ऐप्स को बैन किया है, ये है उनकी लिस्ट