पटना, एमएम : बिहार में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है सियासी सरगर्मी तेज होते जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दांव चल दिया है और चुनाव से पहले एक बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है और कहा है कि एक बार हमें मौका देकर देखें। तेजस्वी यादव ने ये बातें गुरुवार को मिलन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो भी हुआ, वह उस वक्त हुआ जिस वक्त हम छोटे थे और सरकार में क्या हो रहा था ये सब कुछ भी नहीं जानते थे।
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा, “ठीक है, 15 साल हम सत्ता में रहे, लेकिन हम तो सरकार में नहीं थे, हम तो छोटे थे लेकिन फिर भी हमारी सरकार रही। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय नहीं किया।”
तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय कायम किया। 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर इसी प्रकार की बहुमूल्य कमी हुई हो तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू प्रसाद ने बिहार में सामाजिक न्याय किया। वह दौर अलग था। ठीक है 15 साल में हमसे कोई कमी या भूल हुई है तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।”
#WATCH—Thik hai 15 saal hum log saata mein rahe,par hum sarkar mein nahi the,hum chhote the.Phir bhi humari sarkar rahi.Isse koi inkaar nahi kar sakta ki Laluji ne samajik nyay nahi kiya.15 saal mein humse koi bhul huyi thi toh hum uske liye maafi mangete hain:Tejashwi Yadav(2.7) pic.twitter.com/5dYL8cuhob
— ANI (@ANI) July 3, 2020
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनको एक मौका और देगी तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि अगर वह एक कदम आगे चलेंगे तो वह खुद चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि आप हमें एक मौका दें।
ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे। पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं: RJD नेता तेजस्वी यादव pic.twitter.com/c5qv4WAStd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2020
बतादें कि कल ही चन्द्रिका राय से बदला लेते हुए उनके बड़ी भतीजी करिश्मा राय को राजद में शामिल कराया। सियासी बाजार में मुद्दा गरम है कि करिश्मा को चन्द्रिका राय किए खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा। उधर चन्द्रिका राय एनडीए में शामिल हो सकते ये खबर भी जोर पकड़ता जा रहा है। अब देखना होगा की चुनावी मौसम में ऊँट किस करवट बैठती है।
Ab pachhtaye hot kya jab chiriya chug jayi khet.