दिल्ली, एमएम : दिल्ली में अब से कुछ मिनट पहले देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में अब से कुछ देर पहले हुए भूकंप के केंद्र बिंदु हरियाणा के गुरुग्राम के दक्षिण पश्चिम के 63 किमी बताया जा रहा है। राजस्थान के अलवर में केंद्र बिंदु बताया गया है। बतादें कि पिछले दो महीने में दिल्ली एनसीआर में ये 20 वीं बार झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/asAxQGc1aF
— ANI (@ANI) July 3, 2020
वरिष्ठ विज्ञानियों ने दावा किया है कि दिल्ली और हरियाणा के आसपास पांच फॉल्ट-रिज लाइन हैं। पिछले दो-तीन महीने से मथुरा फॉल्ट लाइन में भी सक्रियता के कारण ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत दिल्ली तक भूकंप के झटके आ चुके हैं।
An earthquake of magnitude 4.5 hit 63 km southwest of Gurugram Haryana: National Centre for Seismology https://t.co/zpq3ZVda9W pic.twitter.com/St0YHflaKa
— ANI (@ANI) July 3, 2020
अभी शुरूआती जानकारी मिली है। भूकंप का रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। अभी नुकसान का कोई आंकलन नहीं आया है। एतियातन लोग घर से निकल गए और बतादें कि बहुत सारे लोग इस झटके को महसूस भी नहीं किया।