दिल्ली, न्यूज़ डेस्क, एमएम : पिछले 20 दिन से देश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। दामों के बढ़ना इस कदर चालू है की तीन दिन पहले दिल्ली में डीजल का रेट पेट्रोल से ज्यादा हो गया जो अभी तक कभी नहीं हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका का सही निर्वहन करते हुए देश भर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर सोमवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, हैदराबाद समेत कई शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
देश में बढ़ती तेल कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कम हैं लेकिन जनता के लिए डीजल और पेट्रोल की कीमते लगातार बढ़ती ही जा रही हैं और अपने उच्चतम स्तर को छू रहीं हैं। इसका साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें जल्द ही कम करे।
Price of crude oil is at an all-time low but fuel prices have touched an all-time high in India. We demand that the government reduces the prices of petrol and diesel: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/gl2Jr6arAi
— ANI (@ANI) June 29, 2020
गौरतलब है कि देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को भी तेजी आई। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का उछाल आया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।
हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बीच तेल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है।
Telangana: Congress workers in Hyderabad staged a protest against the continuous hike in fuel prices. Congress has called for a nationwide protest over an increase in fuel prices amid #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/LzJoXsvvkc
— ANI (@ANI) June 29, 2020
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ आईपी कॉलेज के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Maharashtra: Congress leaders including State Minister Balasaheb Thorat stage a protest in Pune against the increase in fuel prices. pic.twitter.com/WuoFBNnnaN
— ANI (@ANI) June 29, 2020
पटना में बैलगाड़ी और घोड़े पर विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बिहार में कांग्रेस की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पटना में पेट्रोल-डीजल ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल, बैलगाड़ी और घोड़े की सवारी करते नजर आए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से गुजरात में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। अहमदाबाद में पेट्रोल और डीजल की की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Ahmedabad: Police detains Congress workers protesting against continuous hike in fuel prices. Congress has called for a nationwide protest over an increase in fuel prices amid #COVID19 pandemic. #Gujarat pic.twitter.com/O2ytYDCBsd
— ANI (@ANI) June 29, 2020
जहां एक तरफ बिहार में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल, बैलगाड़ी और घोड़े की सवारी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया, वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए साइकिल से मिंस्क स्क्वॉयर पहुंचे। उन्होंने अपने आवास से प्रदर्शन स्थल तक साइकिल की सवारी की।
Patna: Congress workers ride bicycles, bullock cart and horse cart as a mark of protest against the increase in fuel prices. #Bihar pic.twitter.com/uvcYPJd1sL
— ANI (@ANI) June 29, 2020