दिल्ली, एमएम : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना मरीजों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के नए नियम पर अपना फैसला वापस ले लिया है। शुक्रवार को एलजी ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत कोरोना कोरोना मरीजों को 5 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करना अनिवार्य कर दिया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एलजी के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया था। इसके बाद दवाब में आकर एलजी ने 24 घंटे के अंदर ही अपना फैसला वापस ले लिया है। बतादें की आज भी दिल्ली आपदा प्रबन्धन विभाग के मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने इस पर अपना विरोध दर्ज किया था।
Delhi LG announces rollback of compulsory 5-day institutional quarantine, says, "Only those #COVID positive cases which do not require hospitalisation on clinical assessment & do not have adequate facilities for home isolation would be required to undergo institutional isolation" pic.twitter.com/5WlrpfVxdR
— ANI (@ANI) June 20, 2020