पटना, एमएम : भारत चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में बिहार के पांच सपूत शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चूका है। पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में बिहार के पांच जवान शहीद हो गए थे। इनमें से शहीद सुनील कुमार के पार्थिव शरीर बुधवार को ही आ गया था, जबकि बाकी शहीदों के पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम में पहुंच गए हैं। उन्हें श्रद्धाजंलि देने पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पप्पू यादव समेत कई मंत्री पहुंचे। बिहार के सभी शहीद लाडलों को सलामी दी गई। पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक गांवों को भेजा जाएगा।
पटना: गलवान घाटी में जान गंवाने वाले पांच सैनिकों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। https://t.co/ZqgbC8gfKF pic.twitter.com/OMy1pKUGoT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2020
बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में बिहार के पांच सैनिकों ने भी अपनी शहादत दी है। इनमें पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और सहररसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश इन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। वह इस घटना से काफी आहत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शहीद जवानों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।