दिल्ली, एमएम : कोरोना के कारण शैक्षणिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी उन बच्चों को हो रहा है जिनको 12वीं के बाद कॉलेज में नामांकन कराना है। लिहाजा बच्चे चाहते हैं कि हर हाल में वो अपना एडमिशन ले लें। ऐसे में उन बच्चों को बाधा आ रही थी जिन्हें 12वी में कम्पार्टमेंट आई थी। इसी सब को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के रद्द होने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कंपार्टमेंटल एग्जाम के शेड्यूल की घोषणा कर दी। बतादें कि 10वीं और 12वीं के लिए इसी साल परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 13 से 20 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, 1 से 15 जुलाई तक एग्जाम नहीं देने वाले छात्रों के ऑप्शनल एग्जाम के फॉर्म भी भरे जाएंगे। खबरों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षाएं सितम्बर महीने से शुरू की जा सकती हैं।
CIRCULAR FOR REGULAR CANDIDATES
Sub: Online submission of forms by Regular Candidates of Class-XII & Class –X, Compartment
Examination – September 2020
See Link: https://t.co/rjtIwJLcCg@DrRPNishank @HRDMinistry @PIB_India @SanjayDhotreMP @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR— CBSE HQ (@cbseindia29) August 13, 2020
कोरोना काल में सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा लेने के फैसले के खिलाफ देश भर के 800 से ज्यादा छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। दायर याचिका में कहा गया है कि अभी तक कंपार्टमेंट परीक्षा का कोई शेड्यूल तय नहीं किया गया है, जबकि अधिकांश कॉलेज एग्जाम और एडमिशन की डेडलाइन जारी कर चुके हैं। वहीं, याचिका में सुप्रीम कोर्ट से महामारी के खत्म होने तक सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा कराने के फैसले पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। बतादें कि इस साल सीबीएसई 10वीं में 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को पास करने से साफ इनकार कर दिया था बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र एक और दो विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी ही होगी।