पटना, एमएम : कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाएं भी टाले जा रहे थे। लेकिन अब जब देश मे अनलॉक 4 लागू हो चूका है तो ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं पर से ग्रहण खत्म होता जा रहा है। परीक्षाथियों ने आब थोड़ी राहत की सांस ली है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को करीब आधा दर्जन बड़ी परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी। आयोग ने लंबित सभी परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया है। इसकी संभावित तिथि तैयार कर ली है। इसी के अनुसार दिसंबर से लेकर मार्च तक कई बड़ी परीक्षाओं को आयोजित करा लिया जाएगा।
वहीं, आयोग ने सिविल सेवा की 64वीं का साक्षात्कार एक दिसंबर से संभावित है। वहीं 65वीं की मुख्य लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगी। इसकी भी तिथि पहले ही जारी कर दी गई है। वहीं, आयोग सिविल सेवा 66वीं की नई वैकेंसी के 562 पदों के लिए 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन लेगा। इन सभी परीक्षाओं को मिलाकर देखा जाए तो लगभग ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
बतादें कि हाल के दिनों में परीक्षाओं को लेकर लगातार परीक्षार्थियों की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। सोशल मीडिया से लेकर परीक्षाओं को लेकर अलग-अलग संगठन भी लगातार सड़क पर उतर रहे थे। जानकारों की मानें तो चुनाव एक बड़ा कारण है। इसकी वजह से आयोग पर भी परीक्षाओं की तिथि जारी करने का दबाव था। इधर, आयोग के संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा समय पर ली जाएगी। कोरोना की वजह से परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था।
परीक्षा एवं संभावित तिथियाँ
- सहायक वन संरक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एक दिसंबर से दस दिसंबर
- 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 17 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 21 दिसंबर एवं 22 दिसंबर
- मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर व 18 दिसंबर
- सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
- परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
- खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा 27 फरवरी, 28 फरवरी 2021
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा 13 मार्च और 14 मार्च 2021
- सहायक अभियंता विद्युत लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021