दिल्ली, एमएम : भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बुधवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि, कुछ स्थानों पर अभी हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बारिश हुई है। इस दौरान कुछ जगहों से जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की भी खबरें आ रही हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी तक मॉनसून का मिला-जुला असर देखने को मिला है। गुरुवार तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है।
Delhi: Rain lashes many parts of the national capital
India Meteorological Department (IMD) predicts rainfall in Delhi till 25th August
(Data source: IMD) pic.twitter.com/5hIXZQQW2v— ANI (@ANI) August 19, 2020
बारिश के कारण दिल्ली- एनसीआर में जगह-जह जल जमाव हो गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि द्वारका लिंक रोड, बारापुल्ला, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग, मोती बाग चौराहा, दक्षिण एक्सटेंशन (रिंग रोड), आश्रम चौराहा, दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे, नोएडा लिंक रोड और विकास मार्ग से जाम की सूचना मिली है।
Several parts of #Delhi receive rainfall; Visuals from ITO pic.twitter.com/tOFk79Fqru
— ANI (@ANI) August 19, 2020
दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम स्तर की फुहारें पड़ीं। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में दिन के समय 0.8 मिलीमीटर, पालम में 0.6, लोधी रोड पर 24.9 मिलीमीटर और रिज केन्द्र पर 6.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली है।
#WATCH: Severe waterlogging on Delhi-Gurugram Expressway following heavy rainfall in the area; traffic disrupted. pic.twitter.com/0WdMLeVIfC
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन यह बारिश अपने साथ आफत भी लेकर आई है। बारिश बुधवार सुबह 11 बजे तक लगातार जारी रही। बारिश के कारण लोगों को शहर के बीच से गुजरने वाला हाइवे हो या फिर शहर की अंदरूनी सड़कें सभी जगह जलभराव हुआ। हाइवे पर हुए जलभराव के कारण लोगों को घंटों जाम में भी फंसे रहना पड़ा। हालांकि, इस आफत में भी नगर निगम, जिला प्रशासन और जीएमडीए से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने घरों से नहीं निकले।
Haryana: Waterlogging in Gurugram's New Colony following heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/c9tbnOtU99
— ANI (@ANI) August 19, 2020
जाम का ऐसा ही कुछ नजारा गाजियाबाद जिले के दिल्ली सीमा में यूपी गेट पर भी देखने को मिला। यहां भी अधिकतर सड़कें जलमग्न रहीं और लोग जाम में फंसे दिखे। सड़कों पर हुए जलभराव के चलते यूपी गेट के पास करीब 500 मीटर तक जाम लग गया। ऑफिस टाइम के दौरान हुई बारिश के कारण गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे। गोविंदपुरम में भी सड़कों पर भरा पानी दिखा।
हरियाणा: फरीदाबाद में भारी बारिश से सेक्टर-21 में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/GRi1f3gYB6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2020